रंगरूप निखारने के टिप्स...

निखरा रंगरूप व्यक्तित्व को भी निखार देता है,लेकिन त्वचा में मौजूद मेलानिन की मात्रा के अनुसार किसी की त्वचा गोरी होती है तो किसी कोई सांवली दिखती है |अगर आप भी अपनी त्वचा में निखार और ग्लो लाना चाहती हैं तो इन उपायों को आजमा सकती है |
  • त्वचा में मेलानिन की मात्रा जितनी अधिक होती है,रंगत उतनी ही डार्क होती है,धुप में जाने से मेलानिन इकट्ठा होने लगता है |जिस से रंग और डार्क हो जाता है |इस से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय सन स्क्रीन लगाएं |
  • पके पपीते के गुदे में केसर मिला कर चेहरे पर लगाएं और ५ मिनट बाद साफ़ पानी से चेहरा साफ़ कर लें |अपनी त्वचा में निखार का एहसास खुद महसूस कर सकती है |
  • १ चम्मच पपीते के रस में निम्बू की कुछ बुँदे,चुटकी भर हल्दी पाउडर और १ चम्मच चंदन पाउडर मिला कर पैक बना लें |इस पैक को चेहरे और  गले पर २०-२५ मिनट तक लगाएं रखें और फिर धो दें |इस से भी आप की त्वचा गोरी दिखने लगेगी |
  • केसर में भी रंग निखारने का कुदरती गुण मौजूद है |केसर के २-४ फूलों को दूध में डाल कर पियें |साथ ही २-४ केसर के फूलों को रात भर दूध में फूलने दें |सुबह इस दूध में रूई के फाहे को डुबो कर चेहरा साफ़ करें ,तो सांवली सूरत सलोनी हो जायेगी |
  • गाजर का जूस सेहत के लिए जितना फायदेमंद है रंगत के लिए उतना ही कारगर है |गाजर का जूस चेहरे पर लगाने से रंग साफ़ होता है |आँखों के नीचे जूस लगाने से डार्क सर्कल भी हल्के हो जायेंगे |
  • अपनी रंगत निखारने के लिए घर पर भी स्क्रब बना कर प्रयोग कर सकती है |स्क्रब बनाने के लिए १ चम्मच चंदन पाउडर,१ चम्मच मुल्तानी मिटटी,खसखस ,मिल्क पाउडर और गुलाबजल मिला लें |इस स्क्रब को चेहरे पर लगा कर २-३ मिनट हलके मलें और ५ मिनट बाद साफ़ पानी से धो लें |
  • ४ केसर के फूल ले कर १ बड़ा चम्मच चंदन पाउडर,१ चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर ले कर एक पैक तैयार कर लीजिए और प्रतिदिन चेहरे पर लगाइए,आप की रंगत खिल उठेगी |
  • चमेली के फूलों को पिस कर चेहरे पर लेप लगाने से कुछ ही दिनों में रंग निखरने लगता है |इस के प्रयोग से झाइयों के निशान भी कम हो जाते हैं |
  • टमाटर के रस में चंदन पाउडर,बादाम रोगन और शहद मिला कर भी आप पैक बना सकती है,इस से  त्वचा मासूमियत के साथ निखर उठती है |
  • निखरी कोमल त्वचा के लिए केले का पैक बना कर भी प्रयोग में ला सकती हैं |पैक बनाने के लिए केले को दूध में अच्छी तरह मैश कर लें |इस में कुछ बुँदे निम्बू निम्बू का रस और १/२ चम्मच कैलामान पाउडर एवं १/२ चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं,इस चेहरे पर लगा कर १० मिनट रखें फिर साफ़ पानी से चेहरा धो लें |
  • मसूर दाल के पाउडर में,दहीं और चुटकी भर हल्दी मिला कर स्क्रब बना सकती है |इस के नियमित प्रयोग से आप की त्वचा में ग्लो आ जाएगा |अगर आप सांवली है तो इस के प्रयोग से सलोनी दिखने लगेंगी 
  • गोरी दिखने के लिए आप खाने में संतरा,मौसमी,नम्बू,नारियल,जूस आदि भरपूर मात्रा में लें |प्रतिदिन १२-१५ ग्लास पानी पियें |
इन उपायों को आजमा कर देखिये,इस से भी आप की त्वचा में निखार आएगा|आप सांवली नहीं सलूनी लगेंगी |

No comments:

Post a Comment