Showing posts with label Healthy drinks. Show all posts
Showing posts with label Healthy drinks. Show all posts

अमृत पेय पीजिए,निरोगी रहिये...

आज अनेक प्रकार के कोल्ड ड्रिंक बाजार में उपलब्ध हैं-लेकिन उनका सेवन शरीर के लिए हानिकारक है जबकि अनेक अमृत पेय उपलब्ध हैं,जिनके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है,बुद्धि  का विकास होता है |ऐसे उपयोगी पेय का सेवन करने से तन-मन तो स्वस्थ रहेगा ही,साथ ही साथ शक्ति व बुद्धि  भी बढेगी |

छाछ(मत्ठा)

प्राचीनकाल से ही छाछ हमारे भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है |आखीर छाछ में क्या खूबियां है जो भगवान कृष्ण उसके लिए नाचने लगते थे |छाछ का सेवन करने से शरीर के हानिकारक तत्व मूत्र के रूप में बाहर निकल जाते हैं और स्वास्थ्य अच्छा रहता है |छाछ पिने वाले व्यक्ति पर बीमारियाँ आक्रमण करने से घबराती हैं |भोजन के अंत में छाछ का सेवन करें तो वह अधिक लाभप्रद है |छाछ पिने से शारीरिक शक्ति बदती है|तन स्वास्थ्य रहता है |छाछ में सेंध नमक और अजवायन मिला कर पीना लाभप्रद है |दस्त होने पर छाछ का सेवन शहद के साथ करने से लाभ होता है |एक कप छाछ में एक चम्मच शहद पर्याप्त है |यह मिश्रण दिन में तीन चार बार लेने से दस्त ठीक हो जायेंगे |छाछ में जीरा और सेंध नमक मिलाकर पिने से बवासीर ठीक हो जाती है |
छोटे बच्चे दांत निकालते समय बहुत परेशान होते हैं |उस समय नुहे दूध कम पिलायें और छाछ अधिक |इससे उनके दांत बिना किसी कष्ट के निकल जायेंगे |पेट में क्षय रोग हो जाने पर छाछ रोजाना पिने से लाभ होता है |पेट दर्द में भी छाछ में हरा धनिया पिसा हुआ मिलाकर पिने से लाभ होता है |मोटापे से परेशान लोगों को छाछ पीना चाहिए |छाछ से मोटापा कम होता है |पेट में कीड़े हों तो सुबह-सुबह कुछ दिनों तक छाछ पिने से वे नष्ट हो जाते हैं |

जूस 

शरीर को स्वस्थ रखने ,बुद्धि को विकसित करने,दीर्घायुश्य प्राप्ति एवं सुखमय जीवन के लिए जूस का प्रयोग करें |

  • जूस से शरीर के लिए पोषक तत्व काफी मात्रा में मिल जाते हैं |
  • जूस स्वास्थ्य व्यक्ति के लिए टोनिक व अस्वस्थ व्यक्ति के लिए दवा का काम करता है |
  • जूस के पचाने में पाचनक्रिया को बहुत कम शक्ति खर्च करनी पड़ती है व समय भी कम लगता है |
  • ज्वर,जुकाम,हार्ट,ब्लड प्रेशर,टी.बी,एड्स,केंसर के रोगियों को जूस देना अमृत देना है |
  • जिन व्यक्तियों के दन्त अच्छे नहीं हैं या कृतं हैं या नष्ट हो गए हैं व फल-सब्जियों का जूस ले सकते हैं |
  • नन्हे-मुन्नों के लिए जूस बहुत ही अच्छा है क्यूंकि व अनाज,फल,सब्जियां नहीं खा सकते |

गाय का दूध

गाय का दूध जितना सात्विक होता है ,उतना सात्विक दूध किसी का भी नही होता |इसके पिने से भूख शांत होती है तथा जीर्ण ज्वर,रक्तपित्त,थकावट आदि का नाश होता है |ग्रीष्म ऋतू में गाय के दूध की लस्सी पिने से सर दर्द तथा नेत्रों की जलन में आराम मिलता है |

नारियल पानी :

नारियल पानी अमृत पेय में अपना प्रमुख स्थान रखता है |कच्चे नारियल का पानी पिने में बहुत ही मधुर लगता है |इसमें गुलुकोज़ की बहुतायत मात्रा होती है |इसमें सभी पोषक तत्व होते हैं |जोप हमारे शरीर शरीर को शक्ति एवं स्फूर्ति प्रदान करते हैं |नारियल से तुरंत पानी निकाल कर ही सेवन करना चाहिए |पेट की बिमारी,पीलिया,गुर्दे की बिमारी तथा गर्भवती महिलायों के लिए उसका सेवन बहुत ही उत्तम है |

बेल का शर्बत

यह त्रिदोष शमन करने वाला,वमन को रोकने वाला,अग्निदीपक ,कटु,टिकट.दौर्बल्य नाशक,अर्श्नाश्क,अपान वायु की दुर्गन्ध दूर करता है |बेल की जढ,छल,पत्ते,बीज,गोंद सभी का उपयोग औषधि में होता है |लकड़ी यग्य के प्रयोग में आती है |पक्के फल का गुदा निकालकर शर्बत,मीठाई,मुरब्ब आदि बनाया जाता है |गर्मियों में पके बेल का शर्बत नियमित पिने से कायाकल्प होता है |यह आँतों को धोकर बल-वीर्य की वृद्धि करता है