Showing posts with label त्वचा की देखभाल.. Show all posts
Showing posts with label त्वचा की देखभाल.. Show all posts

कैसे निखारें त्वचा को...



फल और सब्जियां से हमारे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है|लेकिन अगर हम चाहें तो इनका प्रयोग सोंदर्य प्रसाधन की तरह भी क्र सकते हैं|फल और सब्जियां पोषण देने के साथ-साथ त्वचा को भी स्वस्थ बनाने में भी मददगार हो सकते हैं|

फल और सब्जियां हमारी त्वचा को को कैसे निखार सकते हैं इनके कुछ उपाय हैं|

टमाटर:


टमाटर के गुदे और दहीं दोनों को बराबर मात्रा में मिलकर पेस्ट तैयार कर लें|इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं|सूखने पर पानी से धो लें|इससे रंग साफ़ होगा|ये नुस्खा कील-मुहांसे के लिए भी फायदेमंद हैं|

पुदीना 


गर्मियों में अक्सर लोगों को हथेलियों और तलवों में जलन की शिकायत रहती है|पुदीना ठंडक का अच्चा स्रोत है|आराम मिलेगा|इसी तरह इस पेस्ट को चेहरे पर भी लगाया जा सकता है|गर्मियों में ये चेहरे को ताजगी और ठंडक प्रदान करेगा|

आते का चोकर या सूजी


चेहरे या हाथ पैरों की स्क्रबिंग के लिए आते का चोकर और सूजी अच्चा विकल्प है|इन्हें दहीं या मलाई में मिलकर लगाएं|तैलिये त्वचा वाले छाछ और रुखी त्वचा वाले मलाई का प्रयोग करें|घर का बना ये स्क्रब त्वचा से ब्लैक हेड्स निकलने में मदद करेगा|

संतरा 


संतरे में विटामिन सी होता है|इसे खाने से त्वचा स्वस्थ रहती है|इसके छिलकों को छाया में सुखाकर पावडर बना लेंऔर इसके उबटन को चेहरे पर लगाएं|इससे मृत कोशिकाएं निकलेंगी|

निम्बू


मुलायम त्वचा के लिए शहद और निम्बू का रस मिलकर लगाएं|इससे न सिर्फ त्वचा कोमल होगी बल्कि चेहरे पर चमक और रंग भी निखर जायेगा|ध्यान रहे,निम्बू की मात्रा ज्यादा न हो कभी कभी शहद की जगह निम्बू में मलाई की मात्र बड़ा सकते हैं|

खीरा


खीरे को पीसकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं|सूखने पर धो लें|ठंडक प्रदान करेगा|

अनार

अनार का जूस निकालकर बोतल में भरकर रख लें|इसका रस गर्मियों में टोनिंग,क्लीनिंग,त्वचा के रोमछिद्र खोलने में मददगार साबित होगा|इसका प्रयोग स्प्रे के माध्यम से भी कर सकते हैं|

जिनकी त्वचा तैलिए है वो ध्यान रखें की चेहरे पर कुछ भी लगाने के बाद ज्यादा रगडें नहीं|ऐसा करने से त्वचा खरोंच पड सकते हैं|