Showing posts with label खीरा. Show all posts
Showing posts with label खीरा. Show all posts

ताजा खीरा खाओ अच्छा स्वास्थ्य पाओ



बड़ी कमाल औषधि खीरा गुणों से ये भरपूर

भोजन की थाली से तुम रखो ना इसको दूर


पित्त और खून की गर्मी को करता है ये शांत

बहुत प्यार से स्वच्छ करता पेट की हर आंत


खीरे का रस सुबह के समय खाली पेट पीना

पथरी गलकर बाहर होगी सौ बरस तुम जीना




सलाद बनाकर खीरे को हर दिन खाते जाओ

गैस और कब्जी की समस्या जड़ से मिटाओ

निम्बू छिड़ककर खीरे पर सेंधा नमक लगाओ

निम्न रक्तचाप की समस्या से छुटकारा पाओ


खीरा निम्बू के रस के अंदर हल्दी भी मिलाओ

चेहरे पर लगाकर दाग धब्बों से मुक्त हो जाओ


धूप से हुए सांवले चेहरे को खीरे से चमकाओ

पानी में उबले खीरे से अपने चेहरे को धुलाओ


आंखों के काले धब्बों पर रस खीरे का लगाओ

दो हफ्तों में तुम काले धब्बों को अदृश्य पाओ