Showing posts with label sex Problems. Show all posts
Showing posts with label sex Problems. Show all posts

संभोग‬ ‪शक्ति‬‎वर्धक‬ ‎दवा‬ घर पर ही कैसे बनाएं



  1. मूसली सफेद 10 ग्राम
  2. मूसली काली 10 ग्राम 
  3. मूसली सकाकुल 10 ग्राम 
  4. सेमल मूसली 10 ग्राम 
  5. रूमी मस्तगी 10 ग्राम 
  6. सालम पंजा 10 ग्राम 
  7. सतावर 10 ग्राम 
  8. काले कोंच की गिरी 10 ग्राम 
  9. तुलसी बीज 10 ग्राम 
  10. अश्वगंधा 10 ग्राम 
  11. गूलर फल 20 ग्राम 
  12. मकरध्वज 10 ग्राम 
  13. रजत भस्म 5 ग्राम 
  14. मुक्ता भस्म 5 ग्राम 
  15. स्वर्ण भस्म 5 ग्राम 
  16. वज्र भस्म 2 ग्राम 
  17. प्रवाल पिष्टी चंद्रपुट्टी 20 ग्राम 
  18. असली शुद्ध शिलाजीत 50 ग्राम 
  19. असली केशर 3 ग्राम

सबको मिलाकर ‪अश्वगंधा की ‪‎जड़‬ के ‪‎रस‬ में 7 बार घोटकर सुखा लें । फिर ‪जटामांसी‬ के ‪‎काढ़े‬ में 3 बार घोटकर सुखा लें । विदारी‬ ‪कंद‬ के रस में 5 बार घोटकर सुखा लें ।  फिर 3 बार ‪‎सतावर‬ के रस में घोटकर ‪चने समान‬ गोली बना लें । इसकी कीमत का अंदाजा पाठक खुद इसमें पढ़ने वाली दवाएं देखकर लगा सकते है ।

नोट :- सबसे पहले न घिसने वाले खरल में रूमी मस्तगी घोटकर अलग निकाल कर रख लें । फिर ‪#‎मकरध्वज‬ जिसकी ‪असली‬ की कीमत 8000/- रू 10 ग्राम है । ध्यान से लें । ‪#‎नकली‬ बिक रहा है । उसकी अच्छे से रगड़कर रख लें । फिर बाकी भस्में मिलाकर 3 दिन अच्छी तरह घुटाई करें । फिर जो काले कोच के बीज है उन्हे रात को दूध में भिगोकर सुबह छिलका उतारकर धूप में सुखा दें । कूट छानकर कपड़छान कर लें । सभी जड़ी बूटी ताजी ही लें ।  दूषित जड़ी - बूटी बेकार है । कोई फायदा नही करती । बस ताजी ही डालें । जितनी भी जड़ी - बूटी है सब कपड़छान होनी चाहिए ।

‪लेने की विधि‬: सुबह -शाम दो-दो गोली गर्म दूध से लें ।

‪‎लाभ‬: इस दवा के बारे में तो बस इतना कहना चाहूंगा कि यह नामर्द को मर्द बनाने वाली सबसे बढ़िया दवा है ।‎हिजड़े को मर्द बनाने का दम रखती है‬ । इसका सेवनकर्ता कितना भी संभोग रचा लें थकता नही है । इसका लगातार सेवन करने वाला पूरी रात इश्क़ की पींघ के हुलारे लेता रहता है । हर संभोग में आनंद प्राप्त करता है ।
इस दवा का सेवनकर्ता जिस स्त्री से संभोग कर लेता है वो सारी उम्र उसकी दासी बन कर रह जाती है । यह दवा संभोग शक्ति ताकत जोश जवानी दोबारा लोटा देती है । इसमें पढ़ने वाली हर चीज गुणकारी है । संभोग के शोकीन लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए । इसका असर देख लगाए पैसे भूल जाते है ।

पुरूषों में होने वाली समस्याऐं उपायों के साथ...


हार्मोन्स में बदलाव सिर्फ महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी होते हैं। चिकित्सकों के मुताबिक कई बार पुरुष भी उन्हीं लक्षणों को महसूस करते हैं जिन्हें रजोनिवृति के दौरान महिलाएं महसूस करती हैं। पुरुषों में रजोनिवृति को एंड्रोपॉज के नाम से भी जाना जाता है। इससे पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर में क्रामिक गिरावट देखी जाती है। यह हार्मोन पुरुषों व महिलाओं दोनों में सेक्स की इच्छा बढ़ाता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी पुरुषों में रजोनिवृति के लक्षण पाए जाएं।

क्या होता है एंड्रोपॉज

एंड्रोपॉज पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ होने वाले भावनात्मक और शारीरिक परिवर्तन को कहते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही पुरुषों के कुछ विशेष किस्म के हार्मोनों में बदलाव देखे जाते हैं। एंड्रोपॉज को मेल मेनोपॉज, उम्र बढ़ने के साथ एंड्रोजन के गिरने से या वीरोपॉज भी कहा जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक दरअसल एंड्रोपॉज सही शब्द नहीं है, क्योंकि यह प्रक्रिया मेनोपॉज की तरह सभी पुरुषों में नहीं देखी जाती। न ही यह प्रजनन क्षमता समाप्त होने पर अचानक आ जाती है। यह उम्र बढ़ने के साथ कई पुरुषों में होने वाली सामान्य प्रक्रिया है और यह उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है

पुरुषों में रजोनिवृति के लक्षण

पुरुषों व महिलाओं में रजोनिवृति के लक्षण एक ही जैसे होते हैं, बस पुरुषों के लक्षण ज्यादा तीव्र नहीं होते हैं। रात को पसीना आना, चक्कर आना, हॉट फलैशेज, जोड़ो में दर्द साथ ही पुरुषों में भावनात्मक लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे मूड में बदलाव, चिडचिड़ापन, डिप्रेशन आदि।

क्‍या होते हैं बदलाव

हार्मोनों में बदलाव होता है जिससे सेक्स क्षमता पर असर होता है। 80 प्रतिशत पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर के गिरने से लीबीदो (सेक्स इच्छा को नियत्रिंत करता है) पर सीधा प्रभाव पड़ता है। ऐसी अवस्था में पुरुषों को तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए। इससे पुरुषों को इस समस्या से निकलने में आसानी हो सकती है।

शीघ्र पतन- उपाय 

  • दोनों पांव के तलवे पर पानी की धार डालें कम से कम दस मिनट तक 
  • धूप में सिध्द् किया पीली कांच की बोतल का पानी सुबह शाम दो –दो चम्मच पियें (पीली कांच की बोतल में सादा पानी भर कर रख धूप में तीन दिन तक रख दें बस हो गया) 
  • अदरक का रस6ग्राम,सफेद प्याज का रस10ग्राम,5ग्राम शहद,गाय का घी 3ग्राम,सबको एक साथ मिलाकर रोजाना चाटेंएक मास तक इससे हर तरह की मर्दाना ताकत बढतीहै 
  • अदरक के रस में एक (half boiled egg)मिलाकर खायें यह प्रयोग रात्री में करें रोजाना,एक माह तक। इससे मर्दाना शक्ति बढतीहै शीध्र पतन की शिकायत दूर होती है 
  • बादाम, काली मिर्च समान भाग लें जरूरत अनुसार मिस्री मिलायें,सबको मिलाकर खा जायें उपर से एक ग्लास गरम दूध पी जायें फायदा होगा 
  • शीघ्र पतन की शिकायत मेंसोठ,कालीमिरच,लौंग जायफल,सूखा करी पत्ताइन सबको 50-50ग्राम लें पाचा कपूर5ग्रा,(पंसारी की दुकान पर मिलेगा)10ग्राम केसर लें सबको अलग अलग पीसकर मिला लें अब केसर दूध में पीस लें अपनी पाचन शक्ती अनुसार मात्रा में दूध कम से कम एक माह तक लें।इससेशीघ्र पतल की शिकायत तो दूर होगी ही साथ आपकी काया भी सुंदर होगी 
  • ताल मखाने के बीज (पंसारी की दुकान पर मिलेगा मखाना) 60ग्राम.लेकर अदरक के रस मेंभिगोयें फिर सुखायें, इस तरह तीन बार करें,फिर इसको पीस लें अब इसे200ग्रा. शहद मेंमिलाकर(भिगाकर) रख लें इसे सुबह शाम 10-10ग्राम.गाय के दूध के साथ लें यह अत्यंत लाभदायक है 
  • शतावर का चूर्ण लें एक तोला,मिस्री मिलें गरम दूध के साथ रोज सेवन करें शरीर बलवान होगा। 
  • प्रति दिन 50ग्रा गुड़ अवश्य खायें 
  • एक चम्मच तुलसी के बीजों का चूर्ण ,दो साबुत पान,2रत्ती,आक के फूल सबकी भस्म बनाकर पीस कर इसे रात में सोते समय एक ग्लास दूध के साथ लें,शिकायत दूर होगी 
  • तुलसी के दो पत्ते, एक चम्मच बीज, पान में रखकर चबायें 
  • तुलसी के जड़ का टुकडा बराबर चूसते रहें करीब दो माह तक 
  • गाजर के रस में लहसुन के रस की 10बूंद डालकर नित्य पियें सुबह शाम गाय का दूध पियें 
  • जामुन की गुठली सुखा लें पीस लें, इसे रोजाना आधा चम्मच खाकर गाजर का रसपियें एक माह तक 
  • सिंघाडे का हलुआ खाकर ऊपर से गाजर का रस पियें 
  • दो तोला धुली उडद की दाल भिगाकर पीस लें एक तोला घी आधा तोला शहद मिलाकर चाटें उपर से एक ग्लास मिस्री मिला दूध पियें करीब तीन माह तक अश्वजैसी शक्ति आ जायेगी 
  • शिलाजीत की शक्ति महान है इसे दूध के साथ रोजाना सेवन करें 
  • शतावरऔर असगंध(अश्वगंध) का चूर्ण दूध के साथ रोजाना सेवन करने से लाभ होगा 

नपुसंकता 

  • तिल के तेल में दो ग्राम. आक का तेल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करें 
  • बताशे में तीन बूंद आक का तेल डालकर एक माह तक सेवन करें 
  • सौ.ग्राम गाजर के हलुआ में धो बूंद आक का दूध मिलाकर खायें 
  • सौ.ग्राम,मूली के बीज पीस लें इसमें से 5-5ग्राम चूर्ण रोज दही के साथ चाटें 
  • सौ.ग्राम.लहसुन घी में भून कर पीस लें,इसमें से दोचुटकी चूर्ण रोज दही या मटठे के साथलें 
  • पीपल पर लगने वाला फल छाया में सुखा कर पीस लें, इस चूर्ण को एक चौथाई चम्मच(.250ग्र) दूध में डालकर पियें. 
  • चिलगोजे जो सूखा मेवा होता है इसे कम से कम दो माह तक रोज खायें इसमें मर्दाना ताकत होती है।उसे लंबे समय.तक खाने से कोई नुकसान नहीं है 
  • अदरक का रस यौनशक्ति बढाताहै, इसे एक .चम्मच शहद के साथ रोज लें कोई नुकसान नहीं सिवाय फायदे के 
  • अरबी की सब्जी पुरूषों के लिये हर तरह से लाभदायक है 
  • केले में पाये जाने वाला पोटेशियम तत्व मानसिक तनाव दूर करता है 
  • अधिक मिर्च मसाला, खटाई वीर्यके जीवाणुओं को नष्ट करता है 
  • बथुआ हर तरह से खायें फयदेमंद है 
  • शकरकंद भूनकर या उबाल कर खायें, मर्दाना ताकत बढाता है 
  • छाछ नियमित पियें 
  • अजवाइन मिस्री बराबर मात्रा मेंपीसकर रख लें,सुबह शाम आधा-आधा चम्मच गरम दूधके साथलें 
  • तरबूज,आलू ,सेम,टमाटर,चुकंदर,भिंडी,पत्तागोभी,अवश्य खायेंयौन शक्ति बढाता है 
  • शारीरिक ,मानसिक व यौनशक्ति बढानेके लिये निम्नलिखित चूर्ण का इस्तमाल करें 
  • 250ग्राम आंवला सुखाकर कूट पीस लें,250ग्राम पिसी हल्दी मिलाकर देशी घी में भून लें,इसमें समान मात्रा में पिसी मिस्री मिला दें,हो गया शक्तिशाली चूर्ण तैयार अब इसे दो चम्मच सुबह शाम गाय के दूध के साथ लें। खोई हुई शक्ति वापस प्राप्त करें 

स्वप्न दोष -

  • लहसुन की दो कली कुचल कर निगल जायें,थोडी देर बाद गाजर का रस पीलें 
  • आंवले का मुरब्बा रोज खायेंउपर से गाजर का रस पियें 
  • पके बेल का गूदा10ग्राम, भांग1ग्राम, धनिया पावडर 10ग्राम सौंफ,5ग्राम सबको एक ग्लास गाजर के रस में भिगा दें फिर सबको घोटकर पी जायें कुछ दिन लगातार पियें परेशानी ठीक हो जायेगा 
  • तुलसी की जड के टुकडे को पीसकर पानी के साथ पीजायेंस्वप्नदोष ठीक होगा 
  • अगर जड़ न मिले तो बीज 2.चम्मच शाम के समय लें 
  • काली तुलसी के पत्ते 10-12,रात में जल के साथ लें 
  • मुलहटी चूरण आधा चम्मच आक की छाल का चूरण एक चम्मच दूध के साथ लें 
  • अदरक रस 2चम्मच, प्याज रस 2चम्मच, शहद 2चम्मच, गाय का घी2 चम्मच,सबको मिलाकर चाटें स्वप्न दोष तो ठीक होगा ही साथ ताकत भी आती है 
  • रात को एक लीटर पानी में त्रिफला चूर्ण भिगा दें सुबह मथकर महीन कपडे से छानकर पीजायें 
  • सुबह नहाते समय पेट,पीठ,,पैर के पंजे पर पानी की धार डालें 
  • रात को सोते समय हाथ पैर को धोकर सोयें 
  • नीम की पत्तियाँ नित्य चबाकर खाते रहने से स्वप्नदोष जड़ से गायब हो जाताहै 


How to Increase Sexual Stamina


Almost every man has worried about his sexual stamina at some point. Sexual performance is of special importance to men, and most guys want to do everything they can to make their partners feel good. More specifically, men want to last as long as possible without feeling rushed or dismayed by performance issues like early ejaculation. 
Early ejaculation affects millions of men, and it can be a complicated issue to treat. Many men are often too embarrassed to talk to their doctors about these kinds of issues, and some don’t even like talking to their partners about the problem. The good news is that there are several ways you can increase your sexual stamina.
Premature ejaculation is a problem most men will experience at least once in their lives. Failing to satisfy your partner's desires can be one of the most embarrassing situations one can go through during sexual intercourse. However, to avoid such an unfulfilling experience, we have compiled a few simple tips that will hopefully get you out of these sticky situations.

Premature Ejaculation

Premature ejaculation is the unwelcome occurrence of the male orgasm before the woman is ready. There is no real time limit. For some couples, the male orgasm will be considered premature if it happens in less than 20 minutes after initiating sexual intercourse. On the other hand, if the man ejaculates in 1 minute, it may be okay if the woman had time to reach her peak as well.
If you are suffering from premature ejaculation, or just want to last longer in bed, it can be done by following some simple tips. Failing to satisfy your partner can be one of the most embarrassing situations in your relationship. So, to overcome or to make sure that the problem never arises, some simple tips can work very successfully. 
Various health professionals are debating on the real reason of low stamina for sex. Different professionals give more importance to physical, emotional and relationship problems. Although all emphasise the importance of looking at the problem as a combination of the three factors causing, the relative importance is what you need to consider. However, research has shown that sexual stamina can be as seriously affected by problems related to body, mind and personal life. So, there needs to be a comprehensive treatment to improve sexual stamina.

Increase Sexual Stamina during Sex

Physical Health – You should sleep well as this is the foundation of proper bodily and mental functions. With sound sleep, you should also eat right; avoid putting on weight and exercise regularly. Both cardio and muscle building should be a part of your exercise regimen. 
Emotional Health – Learn to manage stress and this would involve taking breaks from your work when required. You should also take regular vacations to freshen up your mind and senses.
Your Relationship – If there are any relationship issues, unresolved conflicts or any other emotional hang-up, get it over with. This can be a major obstacle to your sexual intimacy which directly affects your sex.
Learn to be Erotic – Sex is not the same as eroticism. The latter tends to mean different things to various people. You should try to find out what your partner finds erotic and indulge in his/her fantasises when in bed.
Sex Therapy – If nothing works out, you might have to take recourse to sex therapy. This would be needed if your problem is due to an underlying medical condition. Diagnosis of the disease or disorder followed by sex therapy can help to improve your sexual stamina. Try out these methods of increasing your sex drive and add some spice to your life. 

Healthy Tips For Vaginal Dryness...


Vaginal dryness can be a particular problem at and after the menopause, due to lack of oestrogen (the female hormone). Oestrogen is responsible for the plumpness of the lining of the vagina, for the elasticity of the tissues round the vagina and for the production of the moisture from the cervix.

Oestrogen levels fall at the menopause, so the vagina loses some of its elasticity, its lining becomes thinner, and it feels dryer. Because there is less moisture, there are fewer of the 'friendly' bacteria that help to keep the vagina acidic. When the vagina becomes less acidic, infections such as thrush can take hold, which cause further irritation and discomfort.
Here are some of the ways to deal with vaginal dryness.

Causes of Vaginal Dryness:

Menopause is the single big reason for this condtion. Other reasons could be pregnancy, childbirth and breastfeeding. Chemotherapy or radiation done for cancer also dehydrates the body.

Removing of ovaries that secrete estrogen and urinary tract infections could be other reasons for vaginal dryness. Still more reasons could be medications used for treatment of uterine fibroids or benign lumps that dry up the estrogen and use of antidepressants taken during stress.

It also occurs when the glands that make tears and saliva are damaged. This is called Sjoren’s syndrome, which results in great discomfort and itching.

Douching or washing the vagina for contraceptive reasons could also cause vaginal dryness and can be painful while lovemaking or sexual intercourse. The results are redness or burning sensation. Cigarette smoking is another culprit, which makes the skin dull and results in the body getting dehydrated, thus resulting in vaginal dryness

Here are some of the ways to deal with vaginal dryness.

Vaginal Moisturisers and Lubricants

Vaginal dryness makes sex a painful experience. You can opt for over-the-counter moisturisers and lubricants that are especially made for vaginal dryness. This lubricant is applied inside the vagina or on the partner’s penis just before sex.

Natural lubricants such as apricot and almond oils can also be used. However, one must avoid using them with a diaphragm or condom as it can damage the latex. Lubricants and moisturisers are temporary solutions for vaginal dryness. Dryness comes back immediately after the treatment is stopped.

  • Estrogen cream – Estrogen creams are used in the similar manner as vaginal lubricants. Since vaginal creams can be messy, they must be used at bed time.
  • Vaginal estrogen tablet- It is a small tablet that is packed in a disposable applicator. The tablet is inserted into vagina, wherein the hormones are released.
  • Vaginal estrogen ring- It is a flexible ring that is placed inside the vagina. It need not be taken out during sex or any other activities such as bathing. Estring is a type of vaginal ring that releases low levels of estrogen.
  • One of the first and the simplest home remedies is to keep the body hydrated by drinking a lot of water, at least 8-10 glasses during the day.

  • Vitamin E is excellent for the skin. It is used in many cosmetics for anti aging and radiance of the skin. It can be applied externally or consumed in foods or as pills to moisten the vagina and make it elastic.

  • All undergarments should be of cotton only, as this allows the air to pass through and prevents any irritation in the vagina.

  • Bubble baths should be strictly avoided, as the chemicals in the soaps tend to dry up the vagina and cause discomfort.

  • Most grandmothers suggest saffron as one of the best home remedies for vaginal dryness. About 3-4 strands of saffron can be boiled in milk and the lukewarm milk can then be consumed. Saffron produces heat in the body and this will moisten the vagina lessening the dryness.

  • If infection too occurs along with vaginal dryness, applying tea tree oil in the vagina can treat it.

  • Turmeric too has many healing properties and a paste can be prepared by mixing it with milk and applying it locally to get relief both from infection and dryness.

  • Milk and aloe gel can be mixed and the solution can be applied to the vagina for relief from vaginal dryness, as this will lubricate the vaginal walls.

  • Grounded flax seeds are rich in calories and fiber and can be consumed or added to the food for nutrition. Alternately flax seed oil too can be consumed, as it helps in estrogen activity in the vagina of the woman.