Showing posts with label हींग. Show all posts
Showing posts with label हींग. Show all posts

पेट रोगों कि अचूक दवा-हींग...



एक पुरानी कहावत है हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी आए चोखा। मतलब कोई खर्च भी ना हो और काम भी बन जाए। घरेलू दवाईयां बहुत हद तक इसी सिद्धांत पर काम करती हैं। घर पर आसानी से उपलब्ध होने के कारण इनसे छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज कर न केवल नीम-हकीमों और डॉक्टरों की फिजूल की चक्कर से छुटकारा पाया जा सकता है बल्कि उनके द्वारा फीस के रूप में ली जाने वाली तगड़ी रकम को भी बचाया जा सकता है। घरेलू नुस्खों में डालते हैं एक नजर हींग के गुणों और इसके उपयोग पर :-विशेष गंध,स्वाद से लबरेज हींग आपके रसोई में भी रोज इस्तेमाल होती होगी |इसके औश्धिये गुण चुटकियों में आपकी कई परेशानियों को दूर करते हैं|

इसके कुछ नुस्खे इस प्रकार  हैं:-

  • कब्ज कि शिकायत हो तो हींग के चूर्ण में थोडा सा सोडा मिलाकर रात में थोडा सा फांक लें |सवेरे दस्त साफ़ आएगा |
  • हींग में रोग प्रतिरोधक श्र्मता होती है |दाद ,खाज,खुजली एवं अन्य चरम रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होगा |
  • यदि शरीर के किसी हिस्से में काँटा लग गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें |कुछ समय में काँटा अपने आप निकल जायेगा |
  • दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात को उस जगह हींग दबाकर सोयें |कीड़े खुद-ब-खुद निकल जायेंगे |
  • हींग को भुनकर गुड के साथ सेवन करने से डैड,खाज,खुजली में लाभ होता है |
  • भुनी हींग को रुई के फाहे में लपेटकर दाढ पर रखने से दाढ दर्द और दांत के कीडों से आराम मिलेगा |
  • जोड़ों में दर्द है तो रोज हींग का सेवन राहत देगा |
  • हींग कि धुनी देने से हिचकियाँ आना बंद हो जाती हैं |
  • हींग का लेप बवासीर,तिल्ली व उदार्शोध रोगों में लाभदायक है |
  • जुकाम में तेज सिर दर्द पर हींग कि घिसकर माथे पर लेप लगाएं |फ्लू,कफ और गले कि सूजन में एक चम्मच शहद में २-५ हींग का चूर्ण मिलकर खाने से लाभ मिलेगा |
  • छाछ में या भोजन के साथ हींग का सेवन करने से अजीर्ण वायु,हैजा,पेट दर्द में आराम मिलता है |
  • छोटे बच्चे को पेट में गैस बनने के कारण तकलीफ हो,तो हींग को गर्म पानी में घोलकर नाभि और उसके आसपास गोलाई में लेप करें |बहुत जल्द राहत मिलेगा |
  • पेट के दर्द,अफारे,एंठनआदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें |लाभ मिलेगा |
  • न्मोनिया होने कि दशा में गुनगुने पानी में जरा सी हींग घोलकर सेवन करने से फायदा पहुंचता है |

घर का वैध है हींग:

डायबिटीज- दो चम्मच करेले के जूस में एक चौथाई चम्मच हींग पाउडर डालकर दिन में दो बार पीने से शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।

बदहजमी- एक पके हुए केले में एक चौथाई चम्मच हींग पाउडर डालकर खाएं। बदहजमी ठीक करने का यह एक कारगर उपाय है। 

पेट का दर्द- एक कप गर्म पानी में एक चम्मच हींग का पाउडर घोलें। इस घोल में सूती कपड़े को भिगोकर पेट के उस हिस्से की सिंकाई करें जहां दर्द हो रहा है। थोड़ी ही देर में दर्द से राहत मिलेगी।

किडनी संबंधी समस्या- किडनी से संबंघित समस्याओं में दो चम्मच अदरक के रस में एक चौथाई चम्मच हींग पाउडर मिलाएं। अब इसमें चुटकी भर नमक डालकर पीएं।

दांत का दर्द - दो चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच हींग पाउडर