Showing posts with label छाले. Show all posts
Showing posts with label छाले. Show all posts

छालों का करें निवारण...

मुंह में छाले  कभी भी किसी को भी परेशान कर सकते हैं,और एक बार इनकी शिकायत हो जाये,तों खाना-पीना तक दूभर हो जाता है |जरा सा तेल मसाला सा चख लो तों मुंह में आग लग जाती है |

कारण:

  • संतुलित आहार न लेना |
  • मुंह में संक्रमण होना |
  • कब्ज या पेट साफ़ न रहना |
  • बार बार एसिडिटी के कारण पेट कि गैस ऊपर आती है और मुंह कि त्वचा कोमल होने कि वजह से छालें  होते हैं |
इसी के साथ विटामिन कि कमी,पाचन संबंधित अनियमितताएं,फ़ूड सेंसेतिविटी,संक्रमण,नकली दांतों का सही तरीके से न लग पाना,गाल या जीभ का दांतों से कट जाना,पान-मसालों का अधिक सेवन |

रोकथाम:

  • नियमित रूप से ताज़ा संतुलित आहार लें |
  • मुंह कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें |दिन में दो बार ब्रुश करें जीभ साफ़ करने के लिए जीभी का इस्तेमाल करें |
  • बहुत ज्यादा मसालेदार और तीखे खाने का सेवन न करें |
  • चाय,काफी,च्युंगम आदि उतेजक पदार्थों के सेवन से बचें |
  • तम्बाकू,पान मसाला ओर धूम्रपान करने  से बचें|
  • विटामिन बी कि कमी से भी बार बार छाले  होते हैं |

उपचार:


  • हल्दी पाउडर को ग्लिसरीन में मिलकर लगाएं |
  • छालों का सीधा संपर्क पेट से होता है इसलिए पेट कि गडबडियों का खास ध्यान रखें और जितना हो ठंडी तासीर वाली चीज़ों का सेवन करें |
  • भरपूर मात्र में पानी पिए और सवेरे उठकर दो गिलास पानी पिए |
  • नारियल कि तासीर ठंडी होती है |इसका सेवन छालों में आराम पहुँचायेगा |
  • तुलसी के ६-७ पत्ते दिन में ४-५ बार चबाएं आराम मिलेगा |
  • विटामिन सी कि टेबलेट्स ५०० मिलीग्राम सुबह शाम सेवन करें |

घरेलू उपचार:


  • प्याज का नियमित सेवन करना लाभदायक होगा |
  • छोटी हरड़ डाल मुंह के छालों को अचूक औषधि है |इसे मुंह में रख कर चूसने से इसका कसैला रस घाव भरने का काम करता है |चूसने के बाद डाल को निगल लें |साथ ही इस डाल का चूर्ण भी फायदेमंद होता है |

सहयोगी उपचार :


  • छले होने का मुख्य कारण कब्ज ही होता है |हरड़ का पाउडर सुबह शाम पानी से सेवन करें |कब्ज दूर होगी |
  • चमेली के पत्ते चबाकर थूक दें |
  • भुना हुआ सुहागा ५० ग्राम और ग्लिसरीन ५० ग्राम को एक साथ मिलकर छालों पर लगाएं|
  • दिन में तीन बार १ कप शीतल जल में १ चम्मच शहद घोलकर कुल करने से छालों में आराम मिलता है|इसी तरह गाय के दूध कि दही बनाकर छाछ बनाकर तैयार करें |इस छाछ से तीन चार कुल्ला करने से भी आराम मिलेगा |
  • गुड चूसना लाभप्रद होगा |
  • एक भाग कपूर को सात भाग मिश्री को मिलकर चूर्ण बना लें |इसे लगाने से छले जल्दी ठीक हो जायेंगे |
  • टमाटर खाने के साथ टमाटर के रस को पानी में मिलकर कुल्ला भी कर सकते हैं |