Showing posts with label नुस्खे. Show all posts
Showing posts with label नुस्खे. Show all posts

इस घरेलु नुस्खे से हमेशा की लिए ठीक हो जाता है मधुमेह

एक 60 वर्षीया महिला को लगभग 20 साल से मधुमेह था, उसे दिन में दो बार इंसुलिन लेना पड़ता था, आखिर उसने एक घरेलु नुस्खा का लगभग 15 दिनों तक उपयोग किया और उसके बाद उसकी मधुमेह की बीमारी हमेशा के लिए ठीक हो गई अब वह एक निरोगी व्यक्ति की तरह मीठी चीज़े भी खा सकती है.

चिकित्सकों ने उस महिला की जांच के बाद उसे इंसुलिन लेने से मना कर दिया और साथ ही अन्य दवाएं जो वो मधुमेह की चिकित्सा के लिए खाती थी, उन्हें खाने से भी मना कर दिया.

यहाँ हम आपको उस महिला द्वारा प्रयोग किया गया वो चमत्कारी घरेलू नुस्खा दे रहे हैं आप सभी से अनुरोध है कि जिस किसी को भी मधुमेह की बीमारी हो उसे आप यह जरुर बताएं, इस पोस्ट की लिंक को ईमेल, सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाएं.

सामग्री :

गेंहू             - 100 ग्राम 
पेड़ का गौंद - 100 ग्राम 
जौ              - 100 ग्राम 
कलौंजी       - 100 ग्राम

बनाने की विधि :

उपरोक्त सामग्री को 5 कप पानी में दस मिनिट तक उबालें फिर उसे ठंडा होने दें, ठंडा हो जाने पर उसे साफ़ कपडे या छन्नी से छान लें और उसे कांच के किसी बर्तन में सुरक्षित रख लें.

उपयोग की विधि :

इस पानी को प्रतिदिन सुबह बिना कुछ खाए हुए ( खाली पेट ) एक से आधा कप सात दिनों तक पीयें और फिर अगले दो हफ्ते तक एक एक दिन छोड़कर पीयें.

इसके बाद आप अपनी जांच करवाएं और आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि आप पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और आप एक सामान्य व्यक्ति की तरह हर तरह का भोजन खा सकते हैं और हाँ मीठी चीज़े भी ...