बालों कि समस्याएं और उपचार...

एक दिन में ३० से ५० और हफ्ते में ३०० से ५०० बाल झड़ते हैं |इस के कई कारण होते हैं |दरअसल बालों कि जड़ें बहुत नाजुक होती हैं |हमारे शरीर में जो भी बिमारी होती है उस का प्रभाव बालों पर पड़ता है |बिमारी होने के ३-४ महीने बाद भी हमारे बालों कि समस्या लगातर चलती रहती हैं|

बालों के झड़ने के कारण:

अक्सर डिलीवरी के बाद महिलायों के बाल झड़ने कि समस्या पैदा हो जाती है |इस कि निम्न वजहें हैं :

  • इन्फेक्शन:इस के कारण बालों पर प्रभाव पड़ता है |ओए बाल झड़ने लगते हैं |अधिकतर बाल किडनी और उरिन के इन्फेक्शन के कारण झड़ते  हैं |
  • हार्मोनल इन्बेलेंस:हार्मोन्स में बदलाव आने के कारण बाल झड़ते हैं |डायबिटीस के कारण भी बाल झड़ते हैं |
  • ड्रग्स और केमिकल:ड्रग्स या केमिकल लेने के कारण भी उन का साइड इफेक्ट होता है और बाल झड़ते हैं |अधिक दवा लेना जैसे कि एंटी थायराइड ड्रग,पेन किलर लेने पर भी बाल झड़ते हैं |केंसर के मरीजों के बाल अधिक झड़ते हैं |
  • तनाव:ज्यादा काम का बोझ होना,ज्यादा सोचना और टेंशन से भी बाल झड़ते हैं |
  • बालों को कस के बांधना:हेयरस्टाइल जैसे कि बालों को कस के पोनितिल ,जिस में बालों कि जढ खींचती हो,बालों के झड़ने का कारण होता है |
  • वंशानुगत:बाल झड़ने का कारण वंशानुगत भी होता है |

उपचार:

  • समय पर भोजन लेना चाहिए |
  • खाने में अधिकतर प्रोटीन लेना चाहिए जैसे कि दूध,अंडे कि सफेदी,मीत,डाल आदि |
  • हरी सब्जियां,फ्रूट्स,व सलाद अधिक मात्र में लें |

अगर ५० से १५० बाल प्रतिदिन झड़ते हों:

  • १ दिन में ३ कप दूध लें |
  • विटामिन कि टेबलेट लें |
  • बाल ज्यादा झड़ते हों तों डाक्टर कि सलाह लें |

बालों में रूसी:

  • हमेशा बालों में तेल लगे रहने पर 
  • सही शेम्पू का इस्तेमाल न करने पर |
  • बालों कि जड़ों में रूखापन होने पर |
  • धुल व प्रदूषण के कारण |
  • तनाव व काम का बोझ होना |

उपचार :

  • धूल मिटटी से बालों को बचाएं |
  • सही शेम्पू का इस्तेमाल करें |
  • हफ्ते में २ बार बाल धोएं |
  • तेल का इस्तेमाल बालों को धोने से २ घंटे पहले करें |

अगर ड्रग्स २ से ३ हफ्ते में खतम न हो तों:

  • एंटी डेंड्रफ शेम्पू हफ्ते में २ बार इस्तेमाल करें |इस से १ महीने में आप का डेंड्रफ कंट्रोल हो जाएगा |इस के बाद हफ्ते में एक बार इस का इस्तेमाल करें |
  • स्न्फ्लावर आयल और ओलिव आयल हफ्ते में २ बार रात को सोने से पहले बालों कि जड़ों में लगाएं और दुसरे दिन शेम्पू करें |


No comments:

Post a Comment