घरेलू नुस्खे...

पेट में कीड़े -
कीड़े अधिकतर छोटे बच्चों के पेट में पाए जाते हैं|
नुस्खे-
  1. गन्ने के सिरके में रात के समय २५ ग्राम चना भिगोयें|सुबह उस चने कों चबाकर खाएं ओर ६-७ घंटे कुछ भी न खाएं|कीड़े मर हयेंगे|
  2. मूली के रस में थोडा सा नामक मिलाकर सेवन करें|पेट में पलने वाले कीड़े मॉल के साथ बाहर निकल जायेंगे|
  3. छाछ में भुना हुआ जीरा,थोडा सा सेंध नामक ओर पीसी हुई काली मिर्च मिलाकर पिलाएं|पेट के केंचुए बाहर निकल जायेंगे|
  4. हिंग खाने से कीड़े मर जाते हैं|
पेट में मरोड़-
नुस्खे-
  1. गाय का दूध ओर पानी बराबर मात्र नमें उबल जाने तक ग्राम करें फिर उसे उतारकर पियें|पेट के मरोड़ शांत हो जायेगा|
  2. दही ओर मन एथि का चूरन मिलाकर पिने से पेट का मरोड़ बंद हो जाता है|
  3. छाछ में बेल का गुदा मिलाकर पियें|मरोड़ में राहत मिलेगी|
नज़र कि कमजोरी-
नुस्खे-
  1. इलायची के दानो का चूर्ण ओर शक्कर बराबर मात्रा में लेकर एरंड का तेल मिलाएं|चार ग्राम कि मात्रा चालीस दिन तक इस्तेंमाल करें|आश्चर्य रूप से फायदा होता है|ओर नेत्र ज्योति बदती है|
  2. संतरे के रस में पीसी हुई काली मिर्च ओर सेंधा नमक मिलाकर सुबह शाम सेवन करें दृष्टि दोष से मुक्ति मिलेगी |
  3. सहजन का रस ओर शहद बराबर मात्रा में मिलाकर काजल बनाएं ओर प्रतिदिन आँखों में लगायें|निश्चित लाभ होगा|
जुकाम-
नुस्खे-
  1. पान के दो-चार सादे पत्ते चबाने से जुकाम से राहत मिलती है|
  2. अजवायन कों पीसकर प्याज का रस मिलाएं ओर छाती तथा पीठ पर मालिश करें|
  3. काली मिर्च का चूरन दहीं ओर गुड के साथ सुबह शाम खाने से पुराना जुकाम भी ठीक हो जाता है|
  4. चाय में निम्बू का रस डालकर पिने से जुकाम दूर हो जाता है|
कान का दर्द-
नुस्खे-
  1. मुलहठी कों घी में मिलाकर हल्का गर्म करें ओर कान के आस-पास लगायें|तुरंत आराम आएगा|
  2. एक चमच तिल के तेल में लहसुन डालकर कुनकुना करें ओर दर्द वाले कान में ४-४ बूँदें डालकर दूसरी करवट लेटे रहें आराम मिलता है |
  3. केले के तने का रस निकालकर हल्का गर्म करके सोते समय कान में डालें|कान का दर्द हमेशा के लिए चला जाता है|
टोन्सिल-
नुस्खे-
मूंह के अन्दर,जीभ के पिछले हिस्से पर गिल्टियों में सूजन हो जाती है|तो समझें कि टोन्सिल रोग हुआ है|
  1. जलकुम्भी कि भसम कों सरसों के तेल में मिलाकर लेप करें|पुराने से पुराना टोन्सिल हो,सुजन ठीक हो जाएगी |
  2. सरसों,सहजन के बीज,सन के बीज,अलसी,जों तथा मूली के बीज कों समान भाग में लेकर कांजी में पीसकर लेप बनाकर लगायें|
  3. केले के छिलके कों निकलकर गले पर बांधे,फायदा रहेगा|
मुख के छाले-
नुस्खे-
  1. हल्दी कों पानी में भिगोकर रख दें फिर उसे छानकर पानी से कुल्ले करें|मुख के छालें ठीक हो जायेंगे|
  2. नीम कि छाल कों भुनकर चूर्ण बना लें ओर सफेद कत्थे के साथ छालों पर लगायें,छालें समाप्त हो जायेंगे|
  3. अमरुद कि दो-तीन पत्तियां लेकर कत्थे के साथ चबाएं|छाले ठीक हो जायेंगे|

No comments:

Post a Comment