पाएं खूबसूरत बाल...


  • बाल सफेद हो रहे हों तो थोड़ी सी मेहँदी में एक अंडा,आधे निम्बू का रस और एक टेबल स्पून कोफ़ी पावडर मिला लें और बालों में लगायें|४५ मिनट बाद बालों को धो लें|
  • सफेद बालों के लिए एक कप आंवले में ४ कप पानी मिलाएं.चुटकीभर शक्कर डालकर तब तक उबालें जब तक पानी की मात्र एक कप न रह जाये|इसमें आवश्यकता अनुसार मेहँदी एक अंडा,एक निम्बू का रस मिलाएं और बालों में लगायें,दो घंटे बाद धो लें|
  • आधा कप दही में एक टेबलस्पून शहद मिलाएं बालों में लगाकर १० मिनट बाद बालों को धो लें,बालों में नई चमक आएगी|
  • दो मुन्हे बालों के लिए आप आधा कप दही में एक टेबलस्पून शहद मिलाएं.बालों में लगाकर १० मिनट बाद बालों को धो लें|
  • रूसी की प्रॉब्लम हो तो एक टेबल स्पून मेथीदाना गर्म नारियल के तेल में मिलाकर दरदरा कूट लें|तेल को उबाल लें और ठंडा होने दें|जड़ों में लगायें ,दो घंटे बाद बाल धो लें|
  • बाल गिर रहे हो तो नारियल या बादाम के तेल से रोजाना बालों की जड़ों में १०-१५ मिनट तक मसाज़ करें|

No comments:

Post a Comment